Ticker

6/recent/ticker-posts

नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए गठित संकट प्रबंधन समूह की बैठक सम्पन्न, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को करें जागरुक- सांसद श्रीमती पाठक, कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई लोगों के धैर्य, संयम, अनुशासन तथा कोरोना वारियर्स के समवेत प्रयासों से जीतेंगे- कमिश्नर डॉ. भार्गव

रीवा | 


 

    जिला पंचायत सीधी सभागार में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए गठित संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सांसद रीती पाठक एवं रीवा और शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव सहित समस्त शासकीय एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए तथा 03 मई 2020 के बाद लाॅक डाउन के स्वरुप पर विस्तृत चर्चा की गयी।
         सांसद श्रीमती पाठक ने प्रदेश के अन्य जिलों तथा प्रदेश के बाहर से श्रमिकों के आने की संभावना को देखते हुए उनके ठहरने, भोजन, स्वास्थ्य परीक्षण आदि की समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए कहा है। सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि बाहर से आने वालों श्रमिकों की स्क्रीनिंग विशेष सावधानी के साथ करें। किसी भी श्रमिक को सर्दी, खाँसी, बुखार या साँस लेने में दिक्कत हो, तो उनका कोरोना टेस्ट कराये तथा उन्हें क्वारेंटीन किया जाए। इसके अतिरिक्त अन्य श्रमिकों को उनके घरों पर ही 14 दिवस के लिए क्वारेंटीन किया जाए। सांसद  श्रीमती पाठक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नागरिकों का इसके विषय में जागरूक होना आवश्यक है। नागरिकों को समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से सावधानियों एवं सतर्कताओं के विषय में अवगत कराते रहें। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रवासी मजदूरों के खाते में शासन के निर्देशानुसार एक हजार रुपए की सहायता राशि भेजने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कड़ी निगरानी रखी जाए तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सहायता राशि प्रदाय किया जाना सुनिश्चित किया जाए। सांसद श्रीमती पाठक ने लाक डाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने तथा गरीब एवं वंचित वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर उन्हें आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए कहा है। सांसद श्रीमती पाठक ने शासकीय उचित मूल्य दुकानों तथा बैंकों में शारीरिक दूरी के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।
         कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि कोरोना वायरस के विरुद्ध यह लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुयी है, यह संघर्ष निरंतर चल रहा है। यह सीधी जिले के नागरिकों के धैर्य, संयम और अनुशासन तथा कोरोना वारियर्स के समवेत परिश्रम का परिणाम है कि सीधी जिले में अभी तक कोरोना से संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं मिला है। हमें इसी तरह एक टीम भावना के साथ अपने संघर्ष को अनवरत रूप से जारी रखना होगा। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि अभी हम लोगों को एक लंबा सफर तय करना है, इसके लिए नागरिकों को हर प्रकार से तैयार करने की आवश्यकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वो घर पर ही रहें, केवल अत्यावश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। घर से बाहर निकलते समय भी विशेष सतर्कता एवं सावधानी रखें। अपने मुँह को मास्क, गमछे या रुमाल से ढँके। अपने हाथ को नियमित अंतराल में साबुन से धोते रहें। अन्य लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।
         कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि जो भी श्रमिक बाहर से आ रहे हैं, उनका गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत शासन  निर्देशो  अनुसार श्रमिकों को 14 दिनों तक क्वारेंटीन करें। उन्होंने क्वारेंटीन किए गए श्रमिकों की नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने घर के बुजुर्ग व्यक्तियों, बीमार व्यक्तियों तथा बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने  लिए कहा है। कमिश्नर डाॅ. भार्गव ने कहा कि बच्चों को घरों में ही रचनात्मक कार्य में संलग्न करें तथा ई-लर्निंग को बढ़ावा दें।
         कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के अन्य जिलों तथा प्रदेश के बाहर से आ रहे श्रमिकों के लिए सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही है। ऐसे सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा तथा उनके स्वस्थ पाए जाने पर उनके घरों पर 14 दिन के लिए क्वारेंटाईन किया जाएगा। उनके अस्वस्थ होने पर उन्हें जिले में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में रखा जाएगा तथा उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करायी जायेंगी। कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि अभी कुछ श्रमिकों के गुजरात, राजस्थान और हरियाणा से आने की जानकारी प्राप्त हुयी है, शेष राज्यों से शासन स्तर पर चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी जो श्रमिक आ रहे हैं उनमें से कोई भी व्यक्ति कंटेनमेंट एरिया का नहीं है। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा जारी किए निर्देशों का पालन किया जा रहा है तथा पूरी सावधानी रखी जा रही है। जिलेवासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के बाहर फँसे श्रमिकों को एक हजार रुपए प्रत्येक के मान से प्रदाय किया जा रहा है। अभी तक 1100 व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित किया जा चुका है, शेष व्यक्तियों की जानकारी वेरिफाई किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि लाक डाउन  के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है, अभी तक 76 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। पुलिस अधीक्षक आर एस बेलवंशी ने बताया कि जिले की सभी सीमाओं पर कड़ी चैकसी रखी जा रही है तथा अतिआवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी प्रकार का परिवहन प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में लाक डाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है तथा उल्लंघन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
          बैठक में जिला पंचायत सीधी के प्रधान अभ्युदय सिंह, संयुक्त संचालक संजय टाइगर रिजर्व श्री नंदा, वनमंडलधिकारी एम पी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह, अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन, विधानसभा क्षेत्र सीधी के विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शरण शुक्ल, सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रशरण सिंह चौहान, रूद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह, पुष्पराज सिंह, डॉ. अनूप मिश्रा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित रहे। 
 



Ad Code

Responsive Advertisement