Ticker

6/recent/ticker-posts

नवागत कमिश्नर श्री नरेश पाल ने पदभार किया ग्रहण

शहडोल | 18-मई-2020
 



 

    नवागत कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल श्री नरेश पाल ने आज कमिश्नर शहडोल संभाग का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ विभिन्न प्रभागो के अधिकारियों से उनके प्रभागो के संबंध में चर्चा की। वर्ष 2002 बैच के आईएएस नवागत कमिश्नर नरेश पाल इसके पूर्व आयुक्त महिला बाल एवं विकास, सचिव गृह विभाग, कलेक्टर शहडोल, कलेक्टर सतना, कलेक्टर नरसिंहपुर एवं अन्य महत्वपूर्ण पदो पर पदासीन रह चुके है।
 



Ad Code

Responsive Advertisement