अनुपपुर | |
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा समस्त शासकीय कार्यालयों को सीमित शासकीय सेवकों की उपस्थिति में खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आपने यह भी निर्देश दिए हैं कि सम्बंधित नगरीय निकायों द्वारा कार्यालयों का नियमित रूप से सैनिटाईजेशन किया जाय। सम्बंधित कार्यालय प्रमुख/विभाग प्रमुख जिला अधिकारी को कार्य के दौरान सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त के अनुक्रम में नगरपालिका अनूपपुर द्वारा नियमित रूप से सार्वजनिक स्थलों, आमजन की बसाहटों सहित शासकीय कार्यालयों के सैनिटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें आज संयुक्त कलेक्ट्रैट, तहसील कार्यालय, नगरपालिका अनूपपुर कार्यालय, कोतवाली अनूपपुर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय आदि के सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया। |
Social Plugin