Ticker

6/recent/ticker-posts

म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं अन्तर्गत 21 हितग्राही लाभान्वित

राजगढ़ | 18-मई-2020
 



 

 

 


    जिले में म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित दो योजनाओं के अन्तर्गत वित्तिय वर्ष 2019-20 में 21 हितग्राहियों को लाभान्वित कर 32 लाख रूपये का ऋण मुहैया कराया गया।
    शाखा प्रबंधक म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं कृषक उद्यमी योजना अन्तर्गत प्राप्त 11 के लक्ष्य के विरूद्ध विभाग द्वारा 307.86 रूपये के 68 प्रकरण बैंको को भेजे गये थे। इनमें से बैंको द्वारा 53.50 लाख रूपये 14 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत कर 37.00 लाख रूपये के 11 हितग्राहियों के प्रकरणों में बैंको द्वारा ऋण वितरित किया गया है। इनमें 03 महिला हितग्राहि शामिल है।
    इसी प्रकार मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अन्तर्गत प्राप्त 10 के लक्ष्य के विरूद्ध 07 लाख रूपये के 14 प्रकरणों बैंकों को भेजे गये। इनमें से 05 लाख रूपये के 10 प्रकरण स्वीकृत कर हितग्राहियों के ऋण वितरित किया गया इनमें 02 महिलाये भी शामिल है।




Ad Code

Responsive Advertisement