रीवा | |
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अन्य प्रदेशों के प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले में लाये जाने हेतु जिला स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। समिति को लिपिकीय सहायता देने के लिए तीन कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट कार्यालय में संलग्न किया गया है। कलेक्टर बसंत कुर्रे द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला पंचायत रीवा के संदीप श्रीवास्तव, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी (बेहड) रीवा के अमित मिश्र तथा श्रम पदाधिकारी कार्यालय के नीरज द्विवेदी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में संलग्न किया गया है। आदेश के परिपालन में संबंधित कर्मचारियों को तत्काल उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। |
Social Plugin