Ticker

6/recent/ticker-posts

लांजी में एक दिन मैं भी SDM कार्यक्रम 10 मई तक प्रविष्टि आमंत्रित

बालाघाट | 01-मई-2020
 



 

     लांजी SDM रविन्‍द्र परमार के मार्गदर्शन में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लांजी द्वारा छात्र छात्राओं को वर्तमान समय मे घर बैठे अपनी बौद्धिक क्षमता को विकसित करने एवं अपनी योग्यता को साबित करने का एक सुनहरा मौका दिया जा रहा है। कार्यालय द्वारा लांजी क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय है- " कैसे बदलेगी कोरोना महामारी दुनिया को, सदा के लिए"। छात्र-छात्रायें घर बैठे निबंध लिखकर इसकी पीडीएफ फाईल  बनाकर निर्धारित व्हाट्सएप नम्बर 9424752428, 9424616389 अथवा ईमेल ऐड्रेस sdmbgtlan@gmail.com पर 10 मई 2020 तक भेज सकते है। सर्वश्रेष्ठ निबंध लेखक को " एक दिन मैं भी SDM" कार्यक्रम के तहत lockdown खुलने के बाद एक संपूर्ण कार्यालय दिवस SDM महोदय के साथ रहकर प्रशासनिक कार्यो को समझने का अवसर दिया जावेगा। निबंध अधिकतम 500 शब्दों में लिखा होना चाहिए।



Ad Code

Responsive Advertisement