बुरहानपुर | 03-मई-2020 |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मायाप्रसाद गर्ग ने जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के हेल्थ बुलेटिन के संबंध में बताया कि- ऽ जिले में आज दिनांक 3 मई, 2020 को राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की संख्या 79 तथा कुल प्रोगेसिव संख्या 5338 हैं। ऽ हॉस्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या जिले में 20 है। ऽ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज दिनांक तक जांच हेतु भेजे गये कुल सेंपल 348 दर्ज किये गये है। ऽ जिले में कोरोना वायरस सेंपल रिपोर्ट पॉजिटीव केस 18 है। ऽ कोरोना वायरस सेंपल रिपोर्ट निगेटिव संख्या जिले में 244 है तथा आज दिनांक तक जांच हेतु भेजे गये कोरोना वायरस सेंपल अप्राप्त रिपोर्ट संख्या 86 बताई जा रही है। ऽ जिले में कुल सर्वे कंटेनमेंट एरिया 4 घोषित है। कान्टेक्ट हिस्ट्री शेयर करें तथा लोगों को जागरूक करें-कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। जिसकी रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक निर्णय लिये जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में पॉजिटिव व्यक्तियों जिसमें वार्ड नंबर 27 दाउदपुरा निवासी मोसिना कुतुब, आसिफुद्दीन पिता इरफान, अमानुद्दीन पिता इरफानुद्दीन, ज़ियाउद्दीन पिता मोइनुद्दीन, लुबना पिता मोइनुद्दीन, शबीना पत्नि इरफानुद्दीन, जाकिया पुत्रि इरफानुद्दीन, निशा पत्नि इरफानुद्दीन, मिस्बाह पुत्र नईमुद्दीन, मोहिसुद्दीन पुत्र मोइनुद्दीन, दाउदपुरा निवासी मोइनुद्दीन बसीरुद्दीन काजी, श्रीमती उर्मिला बस स्टैण्ड, मोमिनपुरा निवासी राजेंद्र सिंह ठाकुर, दीक्षित गली मोमिनपुरा रहीसा बेगम पत्नि अमीरुल्ला, आजाद नगर निवासी सबा फरहीन पिता समिरुद्दीन, शेख अनीस पिता शेख अकबर तथा लोधीपुरा निवासी राजू पिता रामसराय एवं राजेन्द्र पिता दलस निम्न संक्रमित व्यक्ति जिले में पाये गये है। जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा जिलेवासियों से अनुरोध है कि अगर आप उपरोक्त नामों में से किसी भी व्यक्ति के संपर्क में किसी भी तरह से आये हो तो उसकी सूचना जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 98273-57235 पर अवश्य दे। यहां मै आप सभी को अवगत करा दूँ, कि आज हम जिस महामारी से लड़ रहे है उसे छुपाये नहीं यदि कोई व्यक्ति यह जानकारी देता है कि मैं ऊपर वर्णित व्यक्ति में से किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आया हू तो उसकी जानकारी पूर्ण रूप से गोपनियता के साथ रखी जायेगी। उसका सार्वजनिकरण नहीं किया जायेगा। इसलिए आप निःसंकोच अपने संपर्क की जानकारी उपलब्ध कराये जिससे हम स्वयं को एवं संपूर्ण जिले को इस महामारी से बचा पायेंगे। |
Social Plugin