शहडोल | 18-मई-2020 |
नवागत कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने आज कमिश्नर शहडोल संभाग का पदभार ग्रहण करने के पश्चात् पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए शहडोल संभाग में लोगों को जागरूक करना उनकी पहली प्राथमिकता है। कमिश्नर ने कहा कि शासन स्तर से समन्वय कर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जायेगा। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग में कोरोना वायरस से बचाव एवं संक्रमण को रोकने के लिए स्क्रीनिंग और टेस्ंटिंग की सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। उन्होने बताया कि आमजनों मे रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्वि के लिए त्रिकुट काढ़ा और आरसेनिक अल्बम एवं अन्य दवा का वितरण नागरिकों को किया जा रहा है। कमिश्नर ने बताया कि आहार योजना के तहत बैगा महिला मुखिया को एक हजार रूपये की राशि वितरित की जा रही है, इसे और अधिक सुचारू बनाने के प्रयास किये जाएगे। इसी प्रकार मार्च, अपै्रल एवं मई माह का राशन एक मुस्त वितरित किया जा रहा है। गरीब कल्याण योजना के तहत माह जून एवं जुलाई 2020 हेतु बेघर, बेसहारा परिवारों केा 15 किलो राशन एवं एक किलो ग्राम दाल प्रति माह वितरण करने की कार्यवाही शहडोल संभाग में की जा रही है। कमिश्नर ने बताया कि शहडोल संभाग में आदिवासियों को रोगजार के समुचित अवसर मुहैया कराए जाएगे इसके लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग में बाहर से आने वाले मजदूरों के कल्याण के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। मजदूरों को तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य से उन्हें जोड़ा जा रहा है। वही मनरेगा के कार्यों से भी जोड़ा जाएगा आवश्यक होने पर मजदूरों को मनरेगा के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी समुचित रोजगार मुहैया कराया जाएगा। खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को और अधिक पारदर्षी और सुचारू बनाया जा रहा है, ऑगनवाड़ी केन्द्रो के माध्यम से टी0एच0आर0 व रेडी-टू-ईट वितरण प्रभावी हो, ऐसे प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि प्रवासी मजदूरों के खाते में एक हजार रूपये की राशि अंतरित करना है इस कार्य को भी शहडोल संभाग में प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। कमिश्नर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य पेंशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को पेंशन समय पर प्राप्त हो तथा उन्हें व्यवहारिक रूप से कठिनाईंया न आए इस पर भी शासकीय अमले द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कमिश्नर ने बताया कि शहडोल संभाग के सभी जिलो में रबी सीजन की चिन्हित फसलों का उपार्जन सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया जा रहा है। उज्वला योजना के तहत भारत सरकार द्वारा आगामी तीन रैफिल हेतु राशि हितग्राही के खाते मे जमा की गई है। शहडोल संभाग में पहली से कक्षा बारहवीं तक कक्षाओं हेतु व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षा की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। शहडोल संभाग के सभी नगरीय निकायों में साफ-सफाई, दवा छिडकावं करने की कार्यवाही सम्पनन की जा रही है। प्रवासी श्रमिको को चिहिन्त कर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास एवं व्यक्तिगत शौचालय निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहडोल संभाग में लॉकडाउन के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है, कानून व्यवस्था की माकूल व्यवस्थाए की गई है तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पशुधन की सुरक्षा हेतु संभाग में मॅुहपका खुरफा रोग से बचाव के लिए पशुधन को टीकाकरण किया जा रहा है। कमिश्नर शहडोल संभाग ने बताया कि तेदुपत्ता के तोडाई का काम तेजी से किया जा रहा है। मंहूआ फुल व अन्य लघु वनोपज के उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन धन महिला योजना के तहत 500 रूपये का भुगतान किया जा रहा है। |
Social Plugin