नरसिंहपुर | 19-मई-2020 |
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक सक्सेना ने कोरोना वायरस कोविड- 19 को दृष्टिगत रखते हुए जिले को टोटल लॉक डाउन घोषित किया है। इस दौरान लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। राज्य स्तरीय 181 व 104, जिला कंट्रोल रूम व स्वास्थ्य कंट्रोल रूम में कुल 14801 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 14326 शिकायतों का निराकरण व 475 शिकायतें लंबित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोल फ्री नम्बर 181 व 104 में 5037 प्राप्त शिकायतें, 4581 निराकृत व 456 शिकायतें लंबित हैं। इसी तरह जिला कंट्रोल रूम में 7814 प्राप्त शिकायतें, 7795 निराकृत व 19 शिकायतें लंबित हैं। स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम में प्राप्त सभी 1950 शिकायतों का निराकरण किया गया। |
Social Plugin