जबलपुर | |
शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एलएल अहिरवाल के निर्देशन में कोरोना संक्रमण बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि हेतु शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों में घर-घर जाकर आज शनिवार को 13 हजार 798 व्यक्तियों को नि:शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधियों का वितरण किया जा चुका है। इसमें 10 हजार 736 लोगों को काढ़ा पिलाया गया और 3 हजार 62 को आरसेनिक एलबम-30 होम्योपैथिक दवा का वितरण शामिल है। इस कार्य की मॉनीटरिंग संस्था प्रमुख डॉ एलएल अहिरवाल के निगरानी में डॉ आरके गुप्ता, डॉ मनोज सिंह द्वारा की जा रही है। चिकित्सकों की टीम गली-मोहल्लों में भ्रमण कर औषधियाँ वितरित कर रही हैं। शनिवार को सतना बिल्डिंग गोलबाजार, हाथीताल, बांगड़ी मोहल्ला सदर, घमापुर, माथुर वैश्य धर्मशाला शीतलामाई, बंधैया मोहल्ला गोहलपुर, शंकर मंदिर भीटा बिलहरी, धनवंतरि नगर, विवेक कालोनी अधारताल, वीर सॉवरकर वार्ड गढ़ा, गुप्ता कालोनी विजयनगर, एफसीआई एरिया गुप्तेश्वर, सरस्वती शिशु मंदिर रांझी सहित संजीवनी नगर पुलिस थाना परिसर में नि:शुल्क आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया गया। |
Social Plugin