Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने क्वारंटीन सेंटर केशवाही का किया निरीक्षण क्वारेटीन में रखे श्रमिको के सम्पर्की लोगों का भी फॉलोअप करें अधिकारी- कलेक्टर

शहडोल | 01-मई-2020
 



    कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ल ने गत दिवस कोरोना वायरस (ब्वअपक.19) के संक्रमण के बचाव हेतु लॉक डाउन-2 मे बाहर से आये हुए मजदूरों जो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केषवाही में क्वॉरेंटाइन  में रखे गए है उनके बारे में जानकारी लेने पंहुचे। तहसीलदार ने कलेक्टर को जानकरी दी कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केषवाही में 4 मजदूर जो कि श्रमिक कार्य हेतु महाराष्ट्र गए थे जो करही टोला व बरगवां आदि आसपास गांव के श्रमिक है उनके वापसी में स्क्रीनिंग कराकर क्वारेटांइन हेतु रखा गया है । कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि क्वारेटाइन में रखे हुए श्रमिकों के सम्पर्क में आए अन्य लोगों की जानकारी भी संधारित करें तथा जो सम्पर्क में आये है उनका भी फॉलोंअप किया जाए। कलेक्टर ने मजदूरों को दिए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी बुढार से प्राप्त कर उन्हें निर्देशित किया कि क्वारेटाइन मरीज जिन गांव के है उनके गांव में भी सतत् निगरानी रखते हुए स्क्रीनिंग कराई जाए सेनेटाईजर, मास्क देकर उन्हें सोषल डिस्टेंसिंग के बारे में  बताया जाए। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केषवाही में बनाए गए क्वारेटीन सेंटर में साफ-सफाई स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।  निरीक्षण के समय  वन मंडल अधिकारी श्री देवांशु शेखर  साथ थें।



Ad Code

Responsive Advertisement