नरसिंहपुर | 19-मई-2020 |
जारी डेली बुलेटिन के अनुसार जिले में विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों में 18 मई तक की स्थिति में कुल 2 लाख 93 हजार 732 श्रमिक संलग्न हैं। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कुल 1468, पीएमजीएवाय के अंतर्गत कुल 4736, मनरेगा के अंतर्गत कुल 285750, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत कुल 759, एनव्हीडीए के अंतर्गत कुल 306 और पीएचई के अंतर्गत कुल 713 श्रमिक संलग्न हैं। |
Social Plugin