Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों में संलग्न श्रमिकों की जानकारी

नरसिंहपुर | 19-मई-2020
 



 

     जारी डेली बुलेटिन के अनुसार जिले में विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों में 18 मई तक की स्थिति में कुल 2 लाख 93 हजार 732 श्रमिक संलग्न हैं। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कुल 1468, पीएमजीएवाय के अंतर्गत कुल 4736, मनरेगा के अंतर्गत कुल 285750, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत कुल 759, एनव्हीडीए के अंतर्गत कुल 306 और पीएचई के अंतर्गत कुल 713 श्रमिक संलग्न हैं।



Ad Code

Responsive Advertisement