Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में रबी उपार्जन कार्य का किया जा रहा है सफल संचालन अभी तक 66173 किसानो से 789941 मे. टन गेहूं खरीदा गया, अभी तक 65084 किसानो को 901 करोड़ 62 लाख रूपए का हुआ भुगतान

होशंगाबाद | 


    कोरोना महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जिला प्रशासन द्वारा जहाँ एक तरफ जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु समुचित उपाय किये गये हैं वही दूसरी ओर 15 अप्रैल से प्रारंभ रबी उपार्जन कार्य का सफल संचालन किया जा रहा है। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य से सतत जारी है। ई-उपार्जन पोर्टल पर जिले के पंजीकृत किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए निर्धारित 290 खरीदी केन्द्रो में गेहूं खरीदी का कार्य किया जा रहा है। जिले में अल्प समय में रिकार्ड खरीदी की गई है। आज दिनांक तक जिले में 66173 किसानो से 789941 मे. टन गेहूं का उपार्जन हो चुका है एवं 709211 मे.टन परिवहन किया जा चुका है।  अभी तक 65084 किसानो को 901 करोड़ 62 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। भुगतान की कार्यवाही सतत जारी है।
    कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा सुव्यवस्थित उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण कार्य के उद्देश्य से नियमित समीक्षा की जा रही है साथ ही खरीदी केन्द्रो का भ्रमण कर मौका स्थिति का जायजा लिया जा रहा है परिणाम स्वरूप जिले में रबी उपार्जन कार्य का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो रहा है।
    कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु खरीदी केन्द्रो में समुचित प्रबंध किये गये हैं। उपज विक्रय हेतु आए किसानो को केन्द्र पर साबुन से हाथ धुलाने तथा सेनेटाइजर का उपयोग की व्यवस्था की गई है। उपज की तौल एवं परिवहन कार्य में लगे श्रमिको द्वारा भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने कार्यो को संपादित किया जा रहा है। जन अभियान परिषद के कोरोना वारियर्स खरीदी केन्द्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं अन्य आवश्यक सावधानी रखने हेतु जागरूक कर रहे हैं।



Ad Code

Responsive Advertisement