दतिया | 18-मई-2020 |
लॉकडाउन के चलते प्रतिदिन जिले में आ रहे प्रवासी मजदूरों को बसों में बैठाकर जिले के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जा रहा है। बाहर से जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। आज जिले में करीब 450 से अधिक प्रवासी मजदूर आए, जिन्हें बसों में बैठाकर जिले के इंदरगढ़, सेवढ़ा, भाण्डेर, विछोदना, भगुवापुरा, बड़ोनी पहुंचाया गया। आज इटारसी से एक बस प्रवासी मजदूरों को लेकर दतिया पहुंची। |
Social Plugin