नरसिंहपुर | 19-मई-2020 |
रबी विपणन वर्ष 2020- 21 हेतु गेहूं खरीदी के लिए जिले में 100 खरीदी केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। जिले में अब तक 27351 पंजीकृत कृषकों से कुल 159845.80 मेट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। इसी तरह चना एवं मसूर के लिए जिले में 20 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। जिले में अब तक 1187 पंजीकृत कृषकों से कुल 1408.90 मेट्रिक टन चना और 14 पंजीकृत कृषकों से 5.35 मेट्रिक टन मसूर का उपार्जन किया जा चुका है। |
Social Plugin