बालाघाट | 01-मई-2020 |
मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजनसा-2020 के अंतर्गत कोरोना संकट के दौर में मजदूरों को सहायता योजना का लाभ दिलाना है। इसके लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बालाघाट जिले के चेकपोस्ट एन्ट्री पाईंट पर बाहर से आने वाले मजदूरों का नाम, पता, बैंक खाता क्रमांक, बैंक का नाम आदि जानकारी का विवरण तैयार करने के निर्देश दिये है। जिले के सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चेकपोस्ट पर यह विवरण तैयार करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे चेकपोस्ट पर आने वाले मजदूरों का विवरण तैयार कर प्रति दिन शाम 5 बजे तक संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज मालवीय को उपलब्ध करायें। |
Social Plugin