Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की कराई जायेगी स्वास्थ्य जॉचः-कलेक्टर अन्य प्रदेशो में फंसे मजदूरो को लाने के संबंध में बैठक आयोजित कर की गई चर्चा

सिंगरौली | 01-मई-2020
 



 

      जिले के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की स्वास्थ्य जॉच कराई जायेगी। उक्त आशय की जानकारी से कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा बैठक मे उपस्थित संम्मनित जन प्रतिनिधियो को अवगत कराया गया है। बैठक मे प्रवासी मजदूरो को वापस लाने संकट में फसे मजदूरो का आर्थिक सहायता उपलंब्ध कराने के साथ साथ प्रवासी मजदूरो को लाने के संबंध मे शासन से प्राप्त निर्देशो के संबंध मे भी कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया।
    बैठक के दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू वैश्य, देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष बर्मा, चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र गोयल, पुलिस अधीक्षक टी.के विद्यार्थी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली शिवेन्द्र सिंह, एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी आरपी पटेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी  जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला,आदि उपस्थित रहे।
     कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि विभिन्न राज्यो में सिंगरौली जिले के फसे मजदूरो की सहायता हेतु राज्यवार नोडल अधिकारी प्रदेश स्तर से नियुक्त किये गये है।इस समय सबसे बड़ी चुनौती विभिन्न राज्ये में फसे मजदूरो को सुरंक्षित सिंगरौली जिले मे लाना, उनका स्वास्थ्य परीक्षण करना तथा जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखना है। कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि शासन स्तर से विभिन्न राज्यो से संम्पर्क कर श्रमिको को लाने की व्यवस्था की जा रही है।  उन्होने बताया कि 30 अप्रैल को शांय सोनभंद्र जिले से आये हुये मजदूरो का विधिवत स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हे 14 दिनो के लिए होम क्वारेंटाईन किया गया है। उन्होने बताया कि अन्य राज्यो मे फसे मजदूरो को भी लाने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। जैसे ही निर्देश प्राप्त होगे उस स्तर की व्यवस्थाये सुनिश्चित की जायेगी। वही बैठक के दौरान विधायक सिंगरौली, देवसर एवं चितरंगी के द्वारा भी अपने सुझाव दिये गये। साथ ही मजदूरो को प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरो के लिए संचालित मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूरो योजना के लाभ से लाभान्वित करने का भी सुझाव दिया गया। बैठक के दौरान खाद्यान वितरण के संबंध में भी चर्चा की गई। 
 



Ad Code

Responsive Advertisement