Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कार्यालय में 33 प्रतिशत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश जारी

राजगढ़ | 04-मई-2020
 



 

 

 


   


    मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के परिपेक्ष्य में राजगढ़ जिले में शासकीय कार्यालयों को 33 प्रतिशत स्टॉफ के साथ जिला कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। लॉक डाउन अवधि में वृद्धि की जाने के फलस्वरूप प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित रहने 04 मई 2020 से 07 मई 2020 तक के लिए श्री लक्ष्मीनारायण तलवाड़िया जमादार, श्री विष्णु प्रसाद मेवाड़े, भृत्य, श्री रतनलाल मेवाड़े भृत्य, श्रीमती सोना बाई भृत्या, श्री मेहमूद खॉन भृत्य, श्री मोहनलाल मेवाड़े भृत्य कार्यरत रहेगे।
    ठीक इसी प्रकार 08 मई 2020 से 12 मई 2020 तक के लिए श्री मोहन सिंह जाट भृत्य, श्री भंवर लाल पुष्पद, भृत्य, श्री मांगीलाल रिसोनिया भृत्य, श्री बद्रीलाल मेवाड़े भृत्य, श्री राजेन्द्र मेघवाल भृत्य, श्री बलराम संजोदिया भृत्य, श्री दिनेश चन्द्र शर्मा भृत्य, कार्यरत रहेगे। 13 मई 2020 से 17 मई 2020 तक श्री महेश सिंह भिलाला भृत्य, श्रीमती प्रेम बाई भृत्या, श्री भवानी शंकर भार्गव भृत्य, श्री ब्रजमोहन पिपलोटिया भृत्य, श्री रमेश चन्द्र वर्मा भृत्य, श्री भारत सिंह खींची भृत्य, श्री अमर सिंह तंवर भृत्य उपस्थित रहेगे।
    कर्मचारी जिला कार्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्यो को संपादित करेगे, शेष कर्मचारी शासकीय कार्य के लिए अपने मुख्यालय में रहकर निवास में ही रहेगे ताकि उन्हे किसी भी तात्कालिकता की स्थिति में बुंलाया जा सके तथा दूरभाष या संवाद एवं संपर्क के समस्त माध्यमों पर संपर्क किए जाने पर तत्काल कार्यशील होना सुनिश्चित करेगे।





Ad Code

Responsive Advertisement