सीहोर | 18-मई-2020 |
जिले में समग्र शिक्षा योजनाओं के अन्तर्गत गत वित्तिय वर्ष 2019-20 के दौरान शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया। परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान श्री राठौर ने बताया कि जिले में 1,33,221 गणपेश 4,987 सत्यापन 7,11,720 निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की शत प्रतिशत मौलिक लक्ष्य प्राप्त किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं से 21 हजार से अधिक छात्र लाभान्विंत जिलें में विभिनन शासकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अर्न्तगत 21 हजार से अधिक छात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय श्री आर.के. शर्मा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में गांव की बेटी योजना के अन्तर्गत 2,751 विद्यार्थी, प्रतिभाकिरण 72, विक्रमादित्य 02, निःशुल्क पुस्तके स्टेशनरी प्रदाय योजना 3901, पोस्टमेंट्रिक अनु.जाति छात्रवृत्ति 157, पोस्टमेंट्रिक अन्य पि.व. छात्रवृत्ति 8,247, आवास सहायता योजना 2,266, मुख्यमंत्री मेधावी योजना 6,69, सेन्ट्रल सेक्टर छात्रवृत्ति 361, माईनाटरिज छात्रवृत्ति 89, निःशक्तजन 25, संबल योजना 3,00, इस प्रकार कुल 21,986 विद्यर्थियों को लाभान्वित किया। |
Social Plugin