रायसेन | 03-मई-2020 |
जिले में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन कार्य की सतत् निगरानी तथा पर्यवेक्षण के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर गुणवत्ता परीक्षक तथा विकासखण्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर सतत् निगरानी एवं पर्यवेक्षण के लिए कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रवार गुणवत्ता परीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को विकासखण्डवार नोडल अधिकारी गेहूॅ उपार्जन कार्य में सौंपे गए दायित्वों से मुक्त किया जाकर नियुक्त किया गया है। सभी गुणवत्ता परीक्षकों द्वारा उपार्जित किए जाने वाले स्कंध की गुणवत्ता का परीक्षण किया जाकर एफएक्यू क्वालिटी का स्कंध ही उपार्जित कराया जाएगा। नोडल अधिकारियों द्वारा उन्हें सौंपे गए उपार्जन केन्द्रों का सतत् निरीक्षण और पर्यवेक्षण किया जाएगा, जिसमें उपार्जन केन्द्रों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण, किसानों से एसएमएस के आधार पर खरीदी प्रक्रिया, केन्द्र पर बारदानों की व्यवस्था, परिवहन की स्थिति सहित अन्य परीक्षण विशेष रूप से किया जाएगा। नोडल अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान स्थल पर ही किसानों की समस्याओं का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। |
Social Plugin