Ticker

6/recent/ticker-posts

बॉयोमेडिकल वेस्ट के निपटान में हो रहा है निर्धारित प्रक्रिया का पालन

खण्डवा | 19-मई-2020
 



     कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड ए ब्लॉक एवं सारी वार्ड ट्रामा सेंटर में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर, स्टाफ नर्स एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा पहनी गई सिंगल यूज पीपीई किट पीली बाल्टी में डबल पॉलिथिन पीले बेग में डाली जाती है। बॉयोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट के नोडल अधिकारी डॉ. जी.सी. छाबड़ा ने बताया कि इन्जेक्शन सीरिंज, इन्जेक्शन वॉयल एवं एमप्युल पीले बेग में डाले जाते है। पीला बेग तीन चौथाई भरने के बाद केबल टेप से बंद करके उसके उपर कोविड-19 बॉयोमेडिकल वेस्ट का टेग लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि विगत अप्रैल माह की 1 तारीख से हॉस्विन लिमिटेड इंदौर का बॉयोमेडिकल वेस्ट एजेंसी वाहन रोज जिला चिकित्सालय खण्डवा में आता है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के द्वारा पूरी पीपीई किट पहनकर इस पूरे पीले बेग को 1 प्रतिशत हाईपेक्लोराइड साल्युशन से स्प्रे करके एजेंसी के वाहन में डाला जाता है। इसके पहले वाहन को 1 प्रतिशत हाईपोक्लोराइड साल्युशन से स्प्रे किया जाता है। एजेंसी वाहन के द्वारा बॉयामेडिकल वेस्ट को हॉस्विन लिमिटेड इंदौर के इंसीनेरेटर में उच्च तापमान पर जलाया जाता है।



Ad Code

Responsive Advertisement