Ticker

6/recent/ticker-posts

अप्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाने, लॉकडाउन में छूट संबंधी बैठक संपन्न

सतना | 


 

      कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अप्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने एवं लॉकडाउन मे दी जाने वाली छूट के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना, आयुक्त नगर निगम श्री अमनबीर सिंह बैस, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, डीएसपी हितिका वासल सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
     बैठक में कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस को निर्देश दिए के यदि सड़क पर श्रमिक सामान सहित पैदल आता-जाता दिखे तो उससे विस्तृत जानकारी प्राप्त कर, उसके भोजन-पानी की व्यवस्था करने के उपरांत श्रमिकों को उसके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु वाहन की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच हेतु टीमों की सक्रियता बढाने के निर्देश दिए। बैठक में सतना शहर, नगर पंचायतों एवं नगर परिषदों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार में आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य सभी प्रकार की दुकानों को खोलने के प्रावधानों पर चर्चा की गई। सतना ग्रीन जोन में होने पर बाजार 4 मई से पूर्णतः खोलने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर द्वारा संकीर्ण तथा अधिक भीड़ वाले बाजार क्षेत्रों में चार पहिया वाहन एवं हाथ ठेलों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के संबंध में चर्चा की गई।
     बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री बैस ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में बनाए गए इण्ट्री प्वाईंट में श्रमिकों की जांच के दौरान श्रमिकों के पास कोविड-19 की जांच पर्ची पाए जाने पर उनकी पुनः जांच नही कराई जाए बल्कि उन्हें उनके गंतव्य की ओर जाने दिया जाए।



Ad Code

Responsive Advertisement