बैतूल | 01-मई-2020 |
जिले की जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के ग्राम पंचायत कान्हावाड़ी में शुक्रवार 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे, पूर्व संसदीय सचिव श्री रामजीलाल उइके, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला धुर्वे, जनपद पंचायत सीईओ श्री दानिश अहमद खान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों का सम्मान किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री डीडी उइके एवं विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे ने उपस्थित मजदूरों को संबोधित भी किया। श्री बाबूलाल भगत का भी किया गया सम्मान कार्यक्रम में सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे एवं जनप्रतिनिधियों ने ग्राम कान्हावाड़ी में परम्परागत रूप से वन औषधियों के माध्यम से लोगों का उपचार करने वाले श्री बाबूलाल भगत का भी प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मान किया। |
Social Plugin