सिंगरौली | 01-मई-2020 |
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जहां विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी इस जंग अपना योगदान दे रहे हैं, वही नगर पालिक निगम सिंगरौली का सफाई अमला निगमायुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अग्रिम मोर्चे पर डटाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने के लिए अपना योगदान दे रहा है। नगर निगम का सफाई अमला अपने परिवार की चिंता किये बगैर प्रथम पंक्ति के योद्धा के रूप में कोरोना वायरस के संक्रण से अपने नागरिको की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ 24 घण्टे मोर्चे पर रहकर साफ सफाई का कार्य शहर को सेनेटाईज करने का कार्य किया जा रहा है। निगमायुक्त श्री सिंह ने बताया कि सफाई योद्धओ के द्वारा 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहा कर अपने कर्तव्यो का निर्वहन किया जा रहा है। ड्यूटी के पश्चात घर पहुँचने पर भी अगर कोई आवश्यक कार्य आता है तो बिना समय गवाये ये सफाई योद्धा तत्काल उस जगह पर पहुच जाते है जहा इनकी जरूरत होती है। उन्होने बताया कि नगर निगम के इन सफाई योद्धाओ द्वारा शहर के सभी वार्डों में कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। शहर की साफ-सफाई पर भी इनकी निगरानी बनी रहती है। सब्जी मण्डी, बस स्टैण्ड, जिला चिकित्सालय के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों में इन सफाई योद्धाओ द्वारा साफ.सफाई कर इन जगहो पर किटानुनाशक दवाओ का छिड़काव किया जा रहा है। इन योद्धाओ द्वारा निगम क्षेत्र मे स्थित सभी शासकीय कार्यालयों को भी समय समय पर सेनेटाइज करने का भी कार्य किया जा रहा है। |
Social Plugin