Ticker


पैरालीगल वालंटियर श्री अभिषेक मुदगल द्वारा कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के समय में भूखे पशुओं को चारा खिलाया

मुरैना | 


 

    राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर और शासन के दिशा-निर्देशों के पालन में जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पीसी गुप्ता, अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री व्हीके गुप्ता मुरैना के निर्देश में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से बचाव के संबंध में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। लॉकडाउन के द्वितीय फेस के 14वे दिन भी पैरा लीगल वालंटियर द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है तथा आज भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना की पैरालीगल वालंटियर श्रीमती हर्षिता कुलश्रेष्ठ द्वारा मुरैना शहरी क्षेत्र में निरंतर मास्क वितरण कर कार्य किया जा रहा है। हर्षिता कुलश्रेष्ठ द्वारा श्री सद्गुरुदेव शिक्षा समिति के माध्यम से मास्क प्राप्त किए जाकर जरूरतमंद महिलाएं ज्यादातर जो निरक्षर हैं उनको मास्क प्रदान किए जा रहे हैं तथा उन्हें करोना से बचाव के उपाय समझाए जा रहे हैं। तहसील विधिक सेवा समिति अंबाह की पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती संतोषी तोमर द्वारा शासकीय गाइडलाइन के अनुसार थ्री लेयर का फेस मास्क बनाकर उचित मूल्य पर नागरिकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास द्वारा श्रीमती संतोषी तोमर पीएलबी के द्वारा बनाए जा रहे फेस मास्क की जगह का औचक निरीक्षण किया तथा फेस मास्क की गुणवत्ता भी देखी एवं पीएलवी के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की। 
    तहसील विधिक सेवा समिति सबलगढ़ जिला मुरैना के पैरा लीगल वालंटियर श्री अभिषेक मुदगल द्वारा कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के समय में भूखे पशुओं को चारा खिलाया गया।    



Ad Code

Responsive Advertisement