शहडोल | 01-अप्रैल-2020 |
कमिश्नर रीवा एवं शहडोल संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने आज जिला चिकित्सालय शहडोल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो के उपचार के लिए बनाऍ गए वार्ड का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि वार्ड में और सुविधाओं का विस्तार किया जायें। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने चिकित्सको और पैरामेडिकल स्टॉप को सुझाव दिया कि वे सोशल डिसटेंस बनाकर कार्य करें और अन्य लोगो को भी सोशल डिसटेंस बनाकर कार्य करने के लिए समझाईस दें। कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय परिसर में एन.ए.एम. ट्रेंनिग सेंटर में बनाऍ गए आईसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने आयसोलेशन वार्ड में प्रतिबंधात्मक बोर्ड लगाने तथा कोरोना वार्ड का स्पष्ट बोर्ड लगाने के निर्देश सिविल सर्जन जिला अस्पताल को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शहडोल डॉ. सतेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. व्ही.एस. वरियां सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। |
Social Plugin