दमोह | 01-अप्रैल-2020 |
कलेक्टर तरूण राठी की अपील पर कोरोना वायरस जंग में लोग आगे आकर सहायता दे रहे है। इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी आरके मिश्रा ने बताया आज मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क योजना परियोजना ईकाई कमांक एक द्वारा नगद 25 हजार रूपये की सहायता दी गई है। इसी प्रकार 6500 रूपये राहुल अग्रवाल/जुगल अग्रवाल, एक हजार 5 रूपये श्रीमती पाठक और 17 हजार 600 रूपये कार्यालय सहायक यंत्री कृषि अभियांत्रिकी दमोह के स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से दी गई है, इसमें एनएल मेहरा, शहलानाज कुरैशी, शोभित ठाकरे, श्री अहिरवार, सरमन प्रसाद पाराशर, भारत प्रसाद शुक्ला, समरेन्द्र सिंह परस्ते, अमित पाण्डे, दीपक कुमार सेन शामिल है। इसी प्रकार डेढ़ क्विंटल चावल सतीश माखीजा और जेपी बीड़ी वालों द्वारा 125 सूखा राशन किट प्रदान किये गये है। |
Social Plugin