सतना | |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्तमान में प्रदेश में चल रहे गेहूँ उपार्जन कार्य के साथ ही आगामी 29 अप्रैल से चना एवं मसूर की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ की जाएगी। सभी जिलों में आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएं। गाइडलाइन, लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंससिंग का पालन करते हुए यह कार्य प्रारंभ कराया जाए। सीमित संख्या में भेजे जा रहे हैं एसएमएस प्रमुख सचिव कृषि ने चना, मसूर की खरीदी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए प्रतिदिन 6-6 किसानों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं। इससे लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिकांश जिलों में सरसों की खरीदी भी प्रारंभ की जा रही है। |
Social Plugin