दमोह | 01-अप्रैल-2020 |
कलेक्टर तरूण राठी को आज असाटी समाज महिला अध्यक्ष नंदा असाटी और उनके पति मुकेश असाटी द्वारा आज 35 हजार रूपये खाने पैकेट जरूरत मंद गरीब परिवार के लोगो को वितरण करने के लिये दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा नेक कार्य को करते हुये हमें लगता हम कुछ सेवा के काम मे अपना योगदान दे सके, सभी को राष्ट विपदा की ऐसी घडी मे आगे आना चाहिये। |
Social Plugin