Ticker

6/recent/ticker-posts

अपर कलेक्टर ने 24 घंटे निर्वाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने दिये निर्देश

दमोह | 01-अप्रैल-2020
 



 

नोवल कोरोना वायरस को अधिसूचित संक्रामक रोग घोषित किया गया है, इस राष्ट्रीय आपदा से निपटने के लिये दमोह जिले में अनवरत प्रयास जारी है, जिला कार्यालय में भी 24 घंटे कार्य जारी रहता है।  इस संबंध में अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा ने  अधीक्षण अभियंता मप्रविविकं लिमिटेड को जिला कार्यालय दमोह में 24 घंटे निर्वाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के लिये  निर्देशित किया है।
 



Ad Code

Responsive Advertisement