दमोह | 01-अप्रैल-2020 |
नोवल कोरोना वायरस को अधिसूचित संक्रामक रोग घोषित किया गया है, इस राष्ट्रीय आपदा से निपटने के लिये दमोह जिले में अनवरत प्रयास जारी है, जिला कार्यालय में भी 24 घंटे कार्य जारी रहता है। इस संबंध में अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा ने अधीक्षण अभियंता मप्रविविकं लिमिटेड को जिला कार्यालय दमोह में 24 घंटे निर्वाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के लिये निर्देशित किया है। |
Social Plugin