होशंगाबाद | 18-मार्च-2020 |
एडीएम श्री जीपी माली ने जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षा स्नातक स्तर तृतीय वर्ष बीए, बीकॉम, बीएससी होमसाइंस, बीए मैनेजमेंट, बीएसए, बीबीए की परीक्षाए 12 मार्च 2020 एवं प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 19 मार्च 2020 से प्रारंभ हो रही है। श्री माली ने बताया है की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा उड़न दस्ता दल बनाए गये हैं। एडीएम ने निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान अपने अनुविभाग / तहसील स्तर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो सके। |
Social Plugin