Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व विद्यालय की वार्षिक परीक्षा वर्ष 2019-20 को सुचारू रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित करे - अपर कलेक्टर

होशंगाबाद | 18-मार्च-2020
 



 

 

 


   

    एडीएम श्री जीपी माली ने जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षा स्नातक स्तर  तृतीय वर्ष बीए, बीकॉम, बीएससी होमसाइंस, बीए मैनेजमेंट, बीएसए, बीबीए की परीक्षाए 12 मार्च 2020 एवं प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 19 मार्च 2020 से प्रारंभ हो रही है। श्री माली ने बताया है की  परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा उड़न दस्ता दल बनाए गये हैं।
    एडीएम ने निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान अपने अनुविभाग / तहसील स्तर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो सके।




Ad Code

Responsive Advertisement