Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया के पात्र आवेदकों से माध्यमिक शिक्षक पद के लिये आवेदन आमंत्रित

छिन्दवाड़ा | 17-मार्च-2020
 



 

 

 

   
    राज्य शासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति सहारिया/सहरिया, बैगा और भारिया के लिये किये गये उपबंध के अनुसार शासकीय सेवा में नियुक्ति के संबंध में विशेष प्रावधान किये गये हैं। इसी क्रम में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इन वर्गो के पात्र आवेदकों से आगामी 31 मार्च तक माध्यमिक शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया के पात्र आवेदक निर्धारित तिथि तक माध्यमिक शिक्षक पद के लिये आवेदन कर सकते हैं।

      सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एन.एस.बरकड़े ने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया के ऐसे आवेदक जो माध्यमिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा 2018 उत्तीर्ण है और निर्धारित शैक्षणिक व डी.एड./बी.एड प्रशिक्षण योग्यता रखते हैं, वे माध्यमिक शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साईज की फोटो, शैक्षणिक योग्यता व शिक्षण-प्रशिक्षण योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं व 12वीं की अंकसूची और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 उत्तीर्ण प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य हैं।




Ad Code

Responsive Advertisement