पन्ना | 16-मार्च-2020 |
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी.के.एस. परिहार तथा रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल के निर्देशन’ में 15 मार्च को शाम 5.30 बजे वाहन चैकिंग दौरान ट्रक क्र. एमपी-20/जीए-7016 जो देवेन्द्रनगर रोड तरफ से पन्ना की ओर आते ट्रक को रोककर चेक किया गया। जिसमें 110 नग लगभग छोटे बडे बकरा-बकरी भरे पाये जाने पर चालक से वैध कागजात व रसीद के संबंध में पूछा गया। चालक द्वारा कागजात न होने की बात कही गयी जिस पर ट्रक को मय बकरा-बकरी सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु कोतवाली पन्ना ले जाकर सुपुर्द किया गय। कस्बा में सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से तीन सवारी व मोबाईल फोन से बात करने वाले 42 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई एवं 01 से 15 मार्च तक 451 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 212000 रूपये समन शुल्क वसूल कि गयी है। वाहन चैकिंग के दौरान थाना प्रभारी यातायात नीतू ठाकुर, प्र.आर. सज्जन प्रसाद, आर. उमाशंकर सिंह, सुनील पाण्डेय, चालक सत्येन्द्र सिंह मौजूद रहे। |
Social Plugin