Ticker

6/recent/ticker-posts

टूट-फूट हुए सांस्कृतिक व धार्मिक स्थल होंगे चिन्हांकित

खरगौन | 17-मार्च-2020
 



 

 

 


    मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा 5 फरवरी 2020 को उच्चतम न्यायालय में सांस्कृतिक व धार्मिक स्थलों को लेकर याचिका दायर की गई थी। उच्चतम न्यायालय ने याचिका को लेकर निर्देश जारी कर निर्णय पारित करते हुए जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं एएसपी नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नियुक्त नोडल अधिकारी जिले के समस्त सांस्कृतिक व धार्मिक स्थल या अन्य आयोजन वाले स्थलों को चिन्हित करेंगे, जहां पिछले 5 वर्षों में सांस्कृतिक व धार्मिक स्थलों की आंदोलनों, रैलियों व अन्य निजी कार्यक्रमों के दौरान टूट-फूट हुई है। ऐसे स्थलों की सूची तैयार कर प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर निगरानी रखने पर विचार करेंगे।




Ad Code

Responsive Advertisement