पन्ना | 16-मार्च-2020 |
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की वर्ष 2019-20 में लिखी जाने वाली गोपनीय चरित्रावली पर मतांकन समयसीमा में करें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तिथियां निर्धारित की गयी हैं। इनमें संबंधित शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को फार्म की उपलब्धता 30 अप्रैल 2020 तक कराई जाए। सेल्फ असिस्टेंट प्रस्तुत करने की तिथि 30 जून, प्रतिवेदक अधिकारी द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन 31 अगस्त तक किया जाए। समीक्षक अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन में मतांकन 30 सितंबर तक तथा स्वीकारकर्ता अधिकारी द्वारा गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन 30 नवंबर तक किया जाना चाहिए। कलेण्डर वर्ष की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 तक विभाग के संरक्षण में संधारित की जाएगी। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि गोपनीय प्रतिवेदन भेजते समय कर्मचारी का नाम, श्रेणी तथा मतांकन पश्चात् स्पष्ट रूप से यह अंकित करें कि मतांकन पश्चात् कहा भेजा जाना है। |
Social Plugin