Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित शिकायतों का निराकरण अधिकारी समय-सीमा में करें-कलेक्टर, समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न

भिण्ड | 16-मार्च-2020
 



 

   कलेक्टर श्री छोटे सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, लोकसेवा गारंटी, समाधान एक दिवस, समय-सीमा अंतर्गत लंबित पत्रों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, डिप्टी कलेक्टर श्री डीके शर्मा, श्री शुभम शर्मा, श्री सिद्वार्थ पटेल सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
    साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने समय सीमा पत्रों अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित विभाग अधिकारियों को उनका निराकरण सात दिवस में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वालो के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति, पंचायत विभाग एवं नगरीय निकायों की सीएम हैल्पलाईन में अत्याधिक लंबित शिकायतो पर नाराजगी जाहिर कर इनका शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने समाधान एक दिवस सेवा अन्तर्गत जिन प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा दोपहर 1.30 बजे तक लॉगिंन नहीं किया था, उनकी एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर ने बैठक में आपकी सरकार आपके द्वार, समाधान एक दिवस, जनसुनवाई एवं लोकसेवा गारंटी अन्तर्गत प्राप्त शिकायतो की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बैठक में पंचायतो में कराए जा रहे शौचालय निर्माण की भी विस्तृत समीक्षा कर इस कार्य को प्राथमिकता देकर समय से पूर्ण करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने पात्रता पर्ची का सत्यापन 100 प्रतिशत करने के निर्देश समस्त जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी इस कार्य में लगा हुआ है, अगर वो कार्य में लापरवाही बरतता है, तो संबंधित के विरूद्व कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सभी सीईओ जनपद सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा तैयार कर तिथि का निश्चित कर लें। इसके साथ ही सामाजिक संस्थाओं की बैठक बुलाकर उनसे सहयोग ले सकते है। जिससे ज्यादा से ज्यादा गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह हो।
 



Ad Code

Responsive Advertisement