Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में ऑनलाइन होगा एडमिशन

विदिशा | 17-मार्च-2020
 



 

    शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में ऑनलाइन एडमिशन होंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ई-प्रवेश प्रक्रिया स्नातक स्तर पर 11 मई से तथा स्नातकोत्तर स्तर पर 21 मई  से तीन चरणों में आयोजित की जायेगी। पहले चरण में प्रवेश प्रक्रिया तथा अन्य दो चरणों में केन्द्रीयकृत कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सी.एल.सी) प्रस्तावित होगी। आवेदक पंजीयन के समय अधिकतम 9 के स्थान पर 15 महाविद्यालयों, पाठ्यक्रमों का चयन कर च्वाईस फिलिंग कर सकेंगे।
    उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को समय-सीमा में परीक्षाएँ आयोजित करने तथा परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिये गये हैं। ई-प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी महाविद्यालयों को पोर्टल पर पाठ्यक्रम, विषय, अनापत्ति प्रमाण-पत्र तथा विश्वविद्यालयों की संबद्धता अपलोड करना अनिवार्य होगा।
 



Ad Code

Responsive Advertisement