Ticker

6/recent/ticker-posts

रवि विपणन वर्ष 2020-21 में गेंहू, चना, मसूर एवं सरसों के कृषक पंजीयन की अंतिम तिथि आज

दमोह | 01-मार्च-2020
 



 

 

 

   
     रवि विपणन वर्ष 2020-21 में गेंहू, चना, मसूर एवं सरसों के कृषक पंजीयन की अंतिम अवधि शासन द्वारा 28 फरवरी 2020 निर्धारित की गई थी, पंजीयन में शेष रहे कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुऐ शासन द्वारा पंजीयन कराने हेतु अब 02 मार्च 2020 तक वृद्धि की गई हैं। कलेक्टर तरूण राठी ने पंजीयन से शेष रहे कृषकों से आग्रह किया है कि अपनी सुविधानुसार नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर उपस्थित होकर 02 मार्च 2020 तक अपनी उपज का पंजीयन करा सकते हैं।

     जिला आपूर्ति अधिकारी बीके सिंह ने बताया किसान पंजीयन हेतु जिले में सेवा सहकारी समितियों के 65 पंजीयन केन्द्र बनाये गये है, अब तक गेंहू 33416, चना 20172, मसूर 6070 एवं सरसों 467 कुल 60125 पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर किये जा चुके है।




Ad Code

Responsive Advertisement