गुना | 17-मार्च-2020 |
म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम के प्रावधानों के अनुक्रम में 01 जनवरी 2020 की स्थिति में आयोग के कार्यक्रमानुसार मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण किया जाना है। जारी निर्देशों के अनुक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन द्वारा अधिकारियों को निर्धारित क्षेत्र के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपीलीय अधिकारी के रूप में पदाभिहीत किया गया है। इस आशय के जारी आदेशानुसार नगर पालिक परिषद मक्सूदनगढ़ हेतु तहसीलदार मक्सूदनगढ़ संपूर्णं नगर परिषद क्षेत्र के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पदाभिहीत किए गए हैं। साथ ही नायब तहसीलदार मक्सूदनगढ़ रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा आवंटित क्षेत्र के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पदाभिहीत किए गए हैं। नगर परिषद मक्सूदनगढ़ हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राघौगढ़ अपीलीय अधिकारी पदाभिहीत किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वनाथन द्वारा उक्ताशय का जारी आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है। |
Social Plugin