भोपाल | 17-मार्च-2020 |
रबी विपणन वर्ष 2020-21 में रबी फसलों की उपार्जन की तैयारी की भोपाल/ नर्मदापुरम संभाग समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण की अध्यक्षता में 19 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की गई है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान भोपाल तथा नर्मदापुरम संभाग के सभी कलेक्टर्स, उपार्जन कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी, जिलों में पदस्थ कृषि, भारतीय खाद्य निगम, खाद्य, सहकारिता, नापतौल, मार्कफेड, एमपीएससीएससी, एमपीडब्ल्यूएलसी नोडल अधिकारी, सीडब्ल्यूसी एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के संभाग एवं जिला अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। |
Social Plugin