Ticker

6/recent/ticker-posts

परीक्षार्थियों एवं पालकों को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

पन्ना | 01-मार्च-2020
 



 

    मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो गयी हैं। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों एवं पालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे निश्चिंत एवं तनावरहित होकर परीक्षाएं दें। नम्बर महत्वपूर्ण नही हैं बल्कि आत्ममूल्यांकन जरूरी है।
    उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्रों के पास 144 धारा लगाई गयी है। जिससे परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। जिले में रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है।
    उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा है कि बच्चों पर परीक्षा का दबाव व तनाव न डालें। उन्हें संबल प्रदान करने के साथ उनका आत्मविश्वास बढाने में मदद करें। जिला प्रशासन आप सभी के साथ है।



Ad Code

Responsive Advertisement