Ticker

6/recent/ticker-posts

परीक्षा केन्द्रो पर कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव किया जायेगा

होशंगाबाद | 18-मार्च-2020
 



 

 

 


   

    प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कक्षा 5, 8, 10 एवं 12 की वार्षिक परीक्षाए आयोजित की जा रही है। इन सभी परीक्षा केन्द्रो पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में आवश्यक उपाय एवं सावधानियाँ बरती जायेगी। इसके तहत परीक्षा केन्द्रो में विद्यार्थियों को पर्याप्त दूरी पर बैठाया जायेगा। विद्यार्थियों एवं परीक्षा केन्द्र पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा गया है कि वे अपने साथ काटन का रूमाल लाए। परीक्षा केन्द्रो पर हाथ धोने के लिए पानी एवं साबुन, सेनेटाइजर, मास्क, टिश्यू पेपर आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जावे। विभाग अंतर्गत संचालित सभी शासकीय होस्टल में परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को छोड़कर बाकी सभी विद्यार्थियों को अपने घर जाने की सलाह दें। इसके अलावा हॉस्टल परिसर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के पर्याप्त उपाय किये जाना सुनिश्चित किया जाए।




Ad Code

Responsive Advertisement