शिवपुरी | 18-मार्च-2020 |
वर्तमान में विश्व में फैल रही नोबल कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर मेडीकल ऑफिसर, बीपीएम, बीसीएम, बीईई एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा द्वारा नोबल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही इस बीमारी से पीडित मरीज के उपचार के संबंध में बताया गया कि इस कार्य में लगे चिकित्सक व पैरामेडीकल स्टॉंफ को स्वयं का बचाव करने के लिये किट का उपयोग कैसे करना है, इसकी भी जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी बीएमओ को निर्देश दिये है कि वे सभी तरह से सावधानी रखें और मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी एवं आशा के माध्यम से कोरोना वायरस रोकथाम एवं बचाव के प्रति जागरूक किया जाये। प्रशिक्षण में बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लोगों से सावधानियॉ बरतने को कहा है। कोरोना वायरस से बचने के लिये बार-बार अपने हाथों को साबुन व पानी से धोयें। खॉसते व छीकतें समय नाक व मुँह को ढके, ढकने में प्रयोग किये गये। टिसू पेपर को किसी बंद डिब्बें में डाले। अधिक मात्रा में तरल पदार्थ व पौस्टिक आहार का सेवन करें। भीड-भाड वाले स्थलों पर जाने से बचे, अनावश्यक यात्रा करने से बचें। संभावित रोगी के संपर्क में न आये, हाथ न मिलाये, गले न लगाये। कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण सर्दी-जुखाम, लगातार खॉसी, तेज बुखार, श्वास लेने में तकलीफ होती है तो तुरंत नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। नोबल कोरोना वायरस से अनावश्यक डरने की जरूरत नही है। सावधानी एवं सतर्कता से बचाव आसान है। उक्त प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.एस.चैहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ.गंभीर गौतम, महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंदरीयाल, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी श्री रोहित शर्मा, एनआरएलएम से डॉ.दीपक यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शीतल व्यास सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। |
Social Plugin