Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरीय निकाय करें सौर ऊर्जा का उपयोग

सीहोर | 18-मार्च-2020
 



 

 

 


   

      प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे ने नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को सौर ऊर्जा से विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसा करने से विद्युत देयकों के भुगतान की राशि कम होगी और इस बची हुई राशि से निकाय अन्य विकास कार्य करवा सकेंगे। श्री दुबे ने कहा है कि मध्यप्रदेश विकेन्द्रीयकृत नवकरणीय ऊर्जा नीति और मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के नेटमीटरिंग विनियमन के अन्तर्गत सौर फोटोबोल्टेक पॉवर प्लान्टस की स्थापना से नगरीय निकायों के विद्युत बिलों में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकेगी। इसके साथ ही, हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण के प्रति जनता को सकारात्मक संदेश दिया जा सकेगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि शून्य निवेश पर सौर संयंत्र की स्थापना करवाई जा सकती है। इसके लिये ऊर्जा विकास निगम द्वारा ष्रेस्को मॉडलष् की अवधारणा पर कार्य किया जा रहा है।




Ad Code

Responsive Advertisement