सीहोर | 18-मार्च-2020 |
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों के आम निर्वाचन 2020 के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। आयोग द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले को कोई भी पात्र मतदाता पंजीकरण से वंचित न रहे। सामान्य पात्र मतदाताओं के पंजीकरण कराने के साथ-साथ जिले में निवासरत् नवीन मतदाताओं, महिला मतदाताओं, नवीन बसाहटों के, दिव्यांग वंचित समूहों तथा दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित मतदाताओं एवं बिखरे हुए समूह के मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर उनका शत-प्रतिशत पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें जिससे कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। |
Social Plugin