बैतूल | 17-मार्च-2020 |
नोवल कोरोना वायरस कोविद 19 एन कॉव की रोकथाम हेतु जिले में टास्कफोर्स का गठन किया गया है। टास्कफोर्स में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, जिला मीडिया अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग सम्मिलित हैं। टास्कफोर्स की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा चुका है। चिकित्सकीय कार्यव्यवस्था मौसमी बीमारी, महामारी के फैलने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये जिला रेपिड रिस्पॉन्स टीम का भी गठन किया गया है, जिसमें एम.डी.मेडीसीन डॉ. प्रमोद कुमार मालवीय, पैथोलॉजिस्ट डॉ. डब्ल्यू. ए. नागले, डी.एस.ओ. डॉ. आर.के. धुर्वे, डी.एम.ओ. श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत, एम.ओ. डॉ. आनंद मालवीय, खाद्य अधिकारी श्री संदीप पाटील, फार्मासिस्ट कु. वर्षा उद्डे सहित अन्य कर्मचारी सम्मिलित हैं। उपरोक्त गठित दल को जिला एवं विकासखंड स्तर पर किसी भी प्रकार की महामारी के फैलने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन समान्य को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में सलाह तथा निर्देश लगातार जारी किये जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के सेम्पल कलेक्शन हेतु एम्स भोपाल एवं आईसीएमआर, एनआईआरटीएस जबलपुर केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। जिले में वृहद स्तर पर पूर्व आयोजित कार्यक्रम जिसमें जनमानस एकत्रित होने की संभावना है, निरस्त कर दिये जाएं तथा आगामी आदेश तक ऐसे आयोजन न किये जाएं। जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है तथा क्वारेंटाइन करने हेतु अलग व्यवस्था भी की गई है। कोरोना वायरस से चिन्हित एक भी मरीज अभी जिले में नहीं पाया गया है, अत: सजग रहें किन्तु अनावश्यक भयभीत न हों तथा अफवाहों पर ध्यान न दें। सावधानी ही बचाव है। खांसते-छींकते समय मुंह पर रूमाल या कपड़ा लगायें, हाथ को आंख, नाक मुंह में न लगाएं, अनावश्यक किसी से हाथ न मिलाएं एवं भीड़ वाले स्थानों पर अधिक समय तक न रूकें, संभावित संक्रमित रोगी के संपर्क में न आएं, गले न लगाएं, हाथों को साबुन से स्वच्छ पानी से धोएं, अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें। किसी भी प्रकार के संबंधित लक्षण पाये जाने पर जिला अस्पताल एवं निकट की शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में तत्काल सम्पर्क करें। डॉ. चौरसिया ने जिले में कार्यरत समस्त आशा कार्यकर्ताओं को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि बाहर से आने वाले सभी व्यक्ति जिन्हें सूखी खांसी, तेज बुखार , श्वसन संक्रमण तथा नाक बहना जैसे लक्षण हों वे तत्काल अपनी जांच नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में करवाएं। कोरोना वायरस से संबंधित सोशल मीडिया पर कोई भी अपुष्ट खबर न चलाई जाए। उन्होंने कहा है कि इस तरह की किसी भी जानकारी देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अधिकृत किया गया है। अधिकृत बयान केवल मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से सम्बंधित किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं। आमजन से अपील है कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें एवं कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतें। |
Social Plugin