Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आयुष विभाग की ओर से किया जा रहा है औषधि का वितरण

शिवपुरी | 18-मार्च-2020
 



 

 

 

   
    जिले में आयुष विभाग की ओर से 39 आयुष केन्द्रों, एक जिला अस्पताल में आयुषविंग, एक जिला आयुर्वेद चिकित्सालय शिवपुरी, 31 आयुर्वेद औषधालय एवं 06 होम्यो औषधालयों में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए औषधियों का वितरण किया जा रहा है।
    जिला आयुष अधिकारी डॉ.आर.के.पचैरी ने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु आयुर्वेद औषधि में संशमनी वटी, त्रिकटू चूर्ण, अणुतेल या षडबिंदु तेल तथा होम्यापैथी औषधि में आर्सेनिल एल्बम- 30 का वितरण किया जा रहा है। सभी संस्थाओं को कोरोना वायरस से सावधानियां रखने के लिए निर्देश दिए गए है। जिसके तहत हाथ जोड़कर अभिवादन (नमस्ते), व्यक्तिगत स्वच्छता, साबुन से कम से कम 20 सेकेण्ड तक हाथ रगड़ कर धोना, मास्क का प्रयोग, रोग क्षमता बढ़ाने के लिए योग एवं प्राणायाम, ताजा भोजन करने की सलाह दी गई है और कहा गया है कि स्कूल, सार्वजनिक स्थान, चैपाल आदि पर जाकर आमजन को भी समझाने और जागरूकता बढ़ाने के लिए कहा गया है। 




Ad Code

Responsive Advertisement