होशंगाबाद | 17-मार्च-2020 |
विधायक होशंगाबाद डॉ. सीतासरन शर्मा द्वारा अनुशंसित एक कार्य के लिए कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने कुल 2 लाख 78 हजार 556 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। कलेक्टर द्वारा संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि निर्माण कार्य 30 मई 2020 तक पूर्ण करावे। कार्यालय कलेक्टर जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड होशंगाबाद अंतर्गत होशंगाबाद नगर के वार्ड 23 झील मोहल्ला फेफरताल में रामदास साहू के मकान से कारेलाल के मकान तक सीससी रोड निर्माण कार्य हेतु कुल 2 लाख 78 हजार 556 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है जिसमें से प्रथम किश्त के रूप में निर्माण एजेंसी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद होशंगाबाद को एक लाख 39 हजार 278 रूपए की राशि प्रदाय की गई है। |
Social Plugin