खरगौन | 17-मार्च-2020 |
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा“ का गठन किया गया है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समिति के अध्यक्ष क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल तथा सह अध्यक्ष खंडवा सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान होंगे। जबकि सदस्य सचिव कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड होंगे। इसके अलावा समिति में जिले के सभी विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, समस्त जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ सहित समस्त जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों को सदस्य नियुक्त किया गया है। |
Social Plugin