Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला जेल में आयोजित किया विधिक साक्षरता शिविर

खरगौन | 17-मार्च-2020
 



 

 

 


    गत सोमवार देर शाम को जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए एडीजे श्री सुभाष सोलंकी ने कहा कि शासन के द्वारा बंदियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। यदि कोई बंदी आर्थिक आभाव के कारण अपना प्रकरण चलाने के लिए अधिवक्ता करने में सक्षम नहीं है, तो उसके प्राधिकरण की निःशुल्क सहायता एवं सलाह योजना अंतर्गत निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है। शिविर को एडीजे श्री सैफी दाउदी एवं सीजेएम श्री आशीष दवंडे ने भी संबोधित किया। शिविर के पश्चात आयुष विभाग के डॉ. केडी चौहान द्वारा समस्त बंदियों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।




Ad Code

Responsive Advertisement